
ऋषिकेश। बापू ग्राम, ऋषिकेश स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में आज पेनिसिया हॉस्पिटल एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञों सहित विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श प्रदान किया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की बड़ी संख्या उमड़ी और सैकड़ों नागरिकों ने स्वास्थ्य जाँच, परामर्श एवं प्रारंभिक उपचार का लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सदैव जनसेवा को सर्वोपरि मानती है और ऐसे शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।
डॉ. अग्रवाल ने पेनिसिया हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम, भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है और इसी भावना से इस प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।

शिविर में आए मरीजों ने भी चिकित्सकों द्वारा दिए गए समर्पित स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन दूर-दराज़ के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञ एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री पुनीता भंडारी, पेनिसिया हॉस्पिटल के प्रबंधक रणवीर चौहान, डॉ. अनुभूति श्रीवास्तव, डॉ. विपिन तेवानी, डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, गोविंद सिंह रावत, सुयश मिश्रा, पूनम डोभाल, पिंकी धस्माना सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
