शुक्रवार दोपहर को सिक्किम के जेमा इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी खाई में गिर गयी …… इस हादसे में सेना के 16 जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ! इसकी जानकारी राजनाथ सिंह द्वारा दी गयी एवं उन्होंने दुख जताया !
ये हादसा उत्तरी सिक्किम के लाचेन से 15 किमी दूर जेमा इलाके में हुआ.जानकारी के मुताबिक, सेना के तीन वाहन सुबह जवानों को लेकर जा रहे थे, ढलान खड़ी होने की वजह से सेना की एक गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और खाई में गिर गई ! इसमें तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण अपना दम तोड़ दिया !