Chat GPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने लॉन्च किया खुद का AI चैट बोट BARD
ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने भी अपना AI बेस्ड चैटबॉट Bard लॉन्च किया है. गूगल का ये चैटबॉट LaMDA पर बेस्ड है, जिस पर कंपनी लंबे टाइम से काम कर रही है. ऐसा लगता है कि Bard की लॉन्चिंग कंपनी ने जल्दबाजी में की है और इसका खामियाजा भी कंपनी को उठाना पड़ा है ! बुधवार, 8 फरवरी को Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली. गिरावट की वजह Bard को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Google की बैरेंट करने को Bard की लॉन्चिंग के बाद 100 अरब डॉलर (लगभग 8,250 अरब रुपये) का नुकसान हुआ है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर कम हो गई है ! इसकी वजह गूगल के प्रमोशनल वीडियो में दी गई गलत जानकारी है. बुधवार को अमेरिकी बाजार में Alphabet के शेयर 9 परसेंट तक गिर गए. Reuters ने गूगल ने प्रमोशनल वीडियो में गड़बड़ी खोजी थी, जिसके बाद कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट आई.