Microsoft Bing का AI चैट बोट करने लगा इंसानों से झगड़ा
Microsoft Bing ChatGPT: AI चैटबॉट पिछले कुछ दिनों से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. क्या हो अगर ये चैटबॉट इंसानों की तरह हरकत करने लगे. ऐसा ही कुछ Microsoft के New Bing ChatGPT ने किया. ये अपनी तरह का बिलकुल नया अनुभव है. इस चैटबॉट ने एक यूजर से झगड़ा किया और उस पर वक्त खराब करने का आरोप भी लगाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Microsoft New Bing ChatGPT ने किया यूजर से झगड़ा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट ChatGPT पिछले कुछ वक्त में काफी पॉपुलर हुआ है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए Microsoft ने ChatGPT के साथ नया Bing लॉन्च किया है. Bing माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन है, जिसे कंपनी ने गूगल को टक्कर देने के लिए तैयार किया था. अब कंपनी इसका नया वर्जन लेकर आई है. इस वर्जन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और उसकी वजह इसमें मिल रहा चैटबॉट है. फिलहाल इसका एक्सेस कम लोगों के पास है, लेकिन इससे जुड़ी जो जानकारी आ रही है, जो चौंकाने वाली है. यूजर्स की मानें तो ये चैटबॉट उनसे झगड़ा कर रहा है और उन पर कई तरह के आरोप लगा रहा है. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.
माइक्रोसॉफ्ट ने Bing को गूगल की टक्कर में लॉन्च किया था. माइक्रोसॉफ्ट सर्च इंजन सेगमेंट में अपना कब्जा जमाना चाहता था. हालांकि, पिछले कई सालों में Bing ऐसा कोई कमाल नहीं कर पाया, जिसके गूगल को टक्कर दी जा सके. ChatGPT के आते ही माइक्रोसॉफ्ट को वो अवसर दिखा, जहां वो गूगल का टक्कर दे सकता है.