पीएम मोदी थोड़ी देर में गाजियाबाद से देश की पहली रेपीड रेल को दिखाएंगे हरी झंडी
Rapid Rail: देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भारत सरकार विभिन्न मोर्चों पर काफी तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर, 2023 को दिल्ली एनसीआर से गाजियाबाद और मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का उद्घाटन करने जा रहे हैं। रैपिड रेल के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर और मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों का काफी समय बचेगा। हालांकि, पहले चरण में रेपिल रेल साहिबाबाद और दुहाई के बीच चलेगी। इसके 6 महीने के बाद रैपिड रेल को मेरठ तक चलाया जाएगा। इसको लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है। रैपिड रेल की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। यही नहीं इस रेल में कई शानदार सुविधाओं को शामिल किया गया है, ताकि यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में आज हम इस खबर के माध्यम से आपको इस ट्रेन की सभी खासियतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं –
रैपिड रेल में एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2*2 ट्रांसवर्स कुशन वाली सिटिंग होगी। हर सीट पर ऑनबोर्ड वाईफाई, लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी। यही नहीं रैपिड रेल में सीसीटीवी, डायनेमिक रूट मैप की सुविधा को भी शामिल किया गया है।
रैपिड रेल तेज गति से चलेगी। यह हाई फ्रीक्वेंसी रीजनल कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है। इसमें हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। इसके अलावा रैपिड रेल में स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास होंगे। इसके साथ महिला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रैपिड रेल में उनके लिए कोच भी आरक्षित किए जाएंगे।