Uttrakhand : 2022 उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटना के मामलों में कुछ ठीक नहीं रहा ! इस वर्ष पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक दुर्घटना के मामले दर्ज किये गये ! अगर आंकडों की बात की जाये तो जहाँ 2018 में 1468 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी और 1,047 मौतें हुई. वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो इस साल 1,352 सड़क दुर्घटनाएं और 867 मौतें हुई थी. इसी के साथ साल 2020 में 1,041 सड़क दुर्घटनाएं और 674 मौतें हुई थी. साल 2021 के आंकड़ों की बात करें तो साल 2021 में 1,405 सड़क दुर्घटनाएं और 820 मौतें हुई थी. वहीं इस साल 2022 नवंबर तक 1516 सड़क दुर्घटनाएं और 1022 मौतें हुई हैं जो कि पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा है. हर साल जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की बात होती है, लेकिन साल दर साल ये बढ़ते हुए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. पांच सालों में, प्रदेश में करीब 6,700 हादसे और जिनमें लगभग 4,400 लोगों की मौत हुई, इसका कारण सड़क दुर्घटनाएं हैं.
ऐसे में देखना ये होगा की उत्तराखंड सरकार इसको लेकर क्या कदम उठायेगी !