देहरादून. एक बार फिर कोरोना ने देश में दस्तक दे दी है, चीन से फैला यह वायरस आज दुनिया भर में फ़ैल चूका है ! कोरोना के मामले जैसे ही खत्म होने के कागार पर थे की उसी वक्त खबर आई की पड़ोसी देश चीन में दोबारा स्थिति भयावह हो गयी है ! अब इसके नए वेरियंट ने भारत में दस्तक दे दी है ! जी हाँ ये वही वेरियंट है जिससे पूरा चीन परेशान है ! बीते दिन भारत में इसके 3 संक्रमित गये है! भारत सरकार ने इस मामले से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई है ! इसी मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से राज्य सरकार को पत्र भेजा गया ! जिसमे राज्य सरकार को अलर्ट रहने को कहा गया है ! जब पूरा विश्व नए साल की तैयारियों में लगा है ऐसे में यह खबर चिंता का विषय हैं ! सरकार द्वारा दोबारा मास्क लगाने को कहा गया है ! केंद्र सरकार की इस आपात बैठक में सभी नेता मास्क पहनकर आये एवं संकेत दिया की समय आ गया हैं की एक बार फिर मास्क निकाल लिया जाये !