दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा स्थापित डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज का भव्य उद्घाटन सम्पन्न
स्वास्थ्य सेवाओं में नए युग की शुरुआत


आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा निर्मित डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज का भव्य एवं ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण अवसर उत्तराखंड में स्वास्थ्य, सेवा और मानव कल्याण के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण का अध्यक्षीय उद्बोधन
इस पावन अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर अध्यक्ष कार्यक्रम में अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई।


अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा—
“डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि यह सेवा, संवेदना और मानवता के मूल मंत्र पर आधारित एक समर्पित संस्थान के रूप में पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा भी बनेगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने सदैव समाज के कमजोर वर्गों के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य किया है, और आज का यह आयोजन उस सेवा-पथ को और मजबूत करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित उत्तराखंड के निर्माण में मजबूत स्वास्थ्य ढांचा अत्यंत आवश्यक है। राज्य में गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और मानवीय स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए ऐसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा की उम्मीद
विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। सभी अतिथियों ने आशा व्यक्त की कि—
डिवाइन हॉस्पिटल एवं हॉलिस्टिक हेल्थ विलेज न केवल उत्तराखंड बल्कि सम्पूर्ण उत्तर भारत के लिए एक आदर्श स्वास्थ्य मॉडल सिद्ध होगा।
यह संस्थान आधुनिक चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, मानसिक स्वास्थ्य, वेलनेस थेरेपी और सामुदायिक सेवा का केंद्र बनकर एक समग्र स्वास्थ्य समाधान प्रस्तुत करेगा।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन को मिली सराहना
दिव्य प्रेम सेवा मिशन की समर्पित टीम को इस महान कार्य के लिए सभी उपस्थित अतिथियों तथा जनता ने हृदय से बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
सेवा, समर्पण और मानव कल्याण की दशकों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने की यह पहल मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली एक प्रेरक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे—
-
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश जी
-
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी
-
उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
-
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
-
पूर्व मंत्री श्री मदन कौशिक
-
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री प्रेमचंद अग्रवाल
-
विधायक श्री आदेश चौहान
-
पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद
-
समाजसेवी श्रीमती कुंती झावेरी, समीर महेंद्रु
-
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजीव चतुर्वेदी
-
अध्यक्ष श्री आशीष गौतम
-
श्री ओम प्रकाश जगदरनी
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संदीप गोयल द्वारा किया गया।
