गौतम अडानी अब टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी हुए बाहर
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की जबसे रिपोर्ट पब्लिश हुई हैं तबसे अडानी शेयर्स में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं ! गौतम अडानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं हो रही है ! अभी जहां बीते दिनों अडानी दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे वहीं आज आंकडो की मानें तो वे टॉप 20 की लिस्ट से भी वो बहार हो चुके हैं ! बताते चले अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग एक एसी संस्था हैं जो ऐसे बड़े कंपनियों को हमेशा से निशाना बनाती रही है ! गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट के चलते अब वे अरबपतियों की लिस्ट में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से भी पीछे हो गये हैं !
इतना ही नहीं रिलायंस के अम्बानी भी अब इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं !