GT vs MI Qualifier-2: अहमदाबाद में बारिश के आसार, जानें गुजरात-मुंबई में कौन खेलेगा फाइनल
आईपीएल 2023 में आज क्वालिफायर-2 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। मुंबई का पलड़ा हेड टु हेड में भारी रहा है। उसने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात को सिर्फ एक में जीत मिली है। हालांकि, मौसम का वार रहा और अगर अहमदाबाद में बारिश होती है तो गुजरात को फेवर मिल सकता है। आइए जानते हैं अहमदाबाद में आज मौसम का क्या हाल रहेगा….
पहले जानें बारिश हुई तो क्या होगा…
वैसे तो बारिश होने पर एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता है। बारिश रुकने का ज्यादा इंतजार किया जाता है। यह तय किया जाता है कि कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच हो। अगर फिर भी बारिश नहीं रुकती है प्लेइंग कंडीशन खत्म होने के आसपास बारिश रुकती है तो सुपरओवर यानी एक-एक ओवर के खेल से नतीजा प्राप्त करने की कोशिश होती है। प्लेऑफ के मैचों के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है। ऐसे में उसी दिन मैच के अंजाम पर फैसला होना तय है।
अगर किसी भी तरह का खेल नहीं हो पाता है तो लीग राउंड में दोनों टीमों की स्थिति से विजेता का फैसला होगा। यानी कौन सी टीम लीग राउंड के दौरान कौन से स्थान पर रही थी। सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है और वह टीम अगले राउंड में पहुंचती है। यानी गुजरात को इसमें फायदा होगा, क्योंकि वह अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। गुजरात को अंक तालिका में शीर्ष पर रहने का फायदा होगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगी।
अब जानते हैं अहमदाबाद में मौसम का हाल
अहमदाबाद में आज बारिश की बहुत कम संभावना है। मौसम साफ रहने का अनुमान और खूबसूरत प्लेइंग कंडीशन है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अहमदाबाद में 26 मई (शुक्रवार) को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन और रात दोनों समय आसमान साफ रहेगा।
बारिश की संभावना दिन के दौरान 23 प्रतिशत और रात में 16 प्रतिशत है। ऐसे में बारिश का खेल पर थोड़ा असर पड़ सकता है। दिन के दौरान ह्यूमिडिटी 46 प्रतिशत रहेगी और रात में यह घटकर 59 प्रतिशत रह जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि अहमदाबाद में परिस्थितियां खेल के लिए आदर्श होंगी।