MP Election Live: अब तक 28 फीसदी से ज्यादा वोटिंग,
Madhya Pradesh Assembly Election Vote Percentage, Results Date News Update:
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये। इस विवाद के दौरान भाजपा से शुजालपुर प्रत्याशी मंत्री इंदर सिंह परमार भी वंहा मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में हंगामा हो गया। साथ ही जिस मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ, उस केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान 40 मिनट तक रुका रहा।
ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान केंद्र क्रमांक 229 पर 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। उधर, मशीन खराब होने से भारी भीड़ लगने के कारण यहां मतदान के लिए पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार खुद वोट डाले बिना ही शहर के अन्य केंद्र पर स्थिति का जायजा लेने रवाना हो गए। उन्होंने बताया, वे कुछ देर बाद यहां मतदान करेंगे। सरस्वती स्कूल के बाहर मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में खड़े रहने के विवाद को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए, तब मंत्री इंदर सिंह परमार भी वोट डालने यहां आए थे।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर रवाना किया। भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यहां दस मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के पुत्र जयंत सिकरवार, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अजय पाल सिंह व अन्य कांग्रेसी भी यहां पर समर्थकों के साथ पहुंचे थे। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में मोकपोल के दौरान तीन केंद्र पर तथा चलते हुए मतदान के दौरान एक केंद्र पर मशीन तकनीकी समस्या आने पर बदली गई है।
शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस दौरान जिले में 86 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की गई थी। इन आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने से मतदाता भी यहां पर वोट डालने आए तो खुश नजर आए। आदर्श मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं मिलने से मतदाता भी खुश थे। यहां पर वोट डालने के लिए आए। इन आदर्श मतदान केंद्रों पर डॉक्टर से लेकर के महिला मतदाताओं के बच्चों के लिए खेल-खिलौने रखे गए थे।
स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्रों पर पहली बार इस तरह की व्यवस्थाएं देखी। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत के सीईओ और स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बताया कि शिवपुरी जिले में 86 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन पर कई सुविधा मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई गई थी। जिससे मतदान करने आने वाले मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान की शुरुआत होने के पहले माकपोल हुआ और उसके बाद उज्जैन जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। शुरुआत से ही सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार नजर आई, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उज्जैन में आज मतदान करने के पहले प्रत्याशी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल को नमन किया और यहां से जीत के लिए मनोकामना भी की। उज्जैन जिले की बात की जाए तो आज शाम 6 बजे तक कुल 15,32,998 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उज्जैन जिले की 7 विधानसभा सीटों पर इस बार 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिसमें सर्वाधिक कुल 10 प्रत्याशी महिदपुर विधानसभा से हैं, जबकि तराना विधानसभा क्षेत्र से इस बार कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरें है।
आम नागरिकों की तरह अधिकारियों ने किया मतदान
आज सुबह संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल ने पिक मतदान केंद्र 204 में सुबह 7 बजे लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत मतदान दिवस पर प्रातः कोठी के समीप मिट्टी परीक्षण शाला के पिंक मतदान केन्द्र क्रमांक-204 में सपरिवार लाइन में लगकर मतदान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, उनके पिता सत्येंद्र देव सिंह और उनके सुपुत्र स्वास्तिक सिंह ने मतदान किया। साथ ही लाइन में लगकर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
- पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- मतदान स्थल पहुंचकर किया मतदान
- मतदाताओं से की अपील, लोकतंत्र के महोत्सव में बढ़-चढ़ कर लें हिस्सा
- तरुण भनोट ने कांग्रेस की जीत का जताया भरोसा। कहा, बदलाव की बयार है
- प्रदेश की जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो उनके लिए काम करे। 18 साल के कुशासन से जनता हो चुकी है परेशान
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने किया मतदान
तनखा बोले, इस बार बदलाव के लिए किया जा रहा है मतदान। विकास के मुद्दे पर मध्य प्रदेश की जनता कर रही मतदान। बोले, एमपी के मन में मोदी नहीं कांग्रेस है। मंदिर, मस्जिद हम भी जाना चाहते हैं, लेकिन एक बेहतर जिंदगी के साथ। सरकार का काम लोगों की बेहतरी के लिए है मंदिर, मस्जिद बनाना नहीं।