IPL 2023: क्या अगला सीजन नहीं खेलेंगे धोनी, चेपक में खेल चुके आखिरी मैच ?
इस सीजन अपने आखिरी होम मैच के बाद ही धोनी ने चेन्नई के चेपक में लैप ऑफ ऑनर लिया। उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम के चक्कर लगाए और टीम को हमेशा समर्थन देने के लिए फैंस का
आभार जताया।
आईपीएल 2023 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपक स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने सीएसके को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी
करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह चेन्नई का इस सीजन का आखिरी होम मैच था।
टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में से सात जीते हैं और उसके 15 अंक हैं। टीम ने पांच मुकाबले हारे भी हैं। अंक तालिका में धोनी की टीम दूसरे स्थान पर है। सीएसके को अब एक और मैच खेलना है,
जो कि फिरोज शाह कोटला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। ऐसे में सीएसके को को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए उस मैच को जीतना ही होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम को अन्य
टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
बहरहाल, इस सीजन लीग राउंड में अपने आखिरी होम मैच के बाद ही धोनी ने चेन्नई के चेपक में लैप ऑफ ऑनर लिया। उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम के चक्कर लगाए और टीम को हमेशा
समर्थन देने के लिए फैंस का आभार जताया। धोनी के साथ टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, कोच स्टीफन फ्लेमिंग समेत पूरी टीम
नजर आई। धोनी ने लैप ऑफ ऑनर के दौरान घुटने में चोट की वजह से खास तरह का नी-बैंड भी पहन रखा था। धोनी सीजन की शुरुआत से ही चोटिल थे और मैच के दौरान कई बार लंगड़ा कर चलते
भी दिखे।
इस दौरान धोनी के हाथ में एक रैकेट था और उन्होंने सीएसके के लोगो वाली बॉल को दर्शकों को गिफ्ट के तौर पर दिया। इससे पहले वह दर्शकों को कुछ जर्सी भी गिफ्ट कर चुके थे। इस दौरान स्टेडियम में
मौजूद पुलिस वाले और अन्य स्टाफ ने भी धोनी के ऑटोग्राफ लिए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। चेपक में अभी क्वालिफायर-वन और एलिमिनेटर समेत प्लेऑफ के दो मैच और खेले जाने हैं।
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि धोनी ने प्लेऑफ से पहले सीएसके के 13वें मैच में ही लैप ऑफ ऑनर क्यों लिया? क्या यह धोनी का आखिरी सीजन है और यह अपने होम ग्राउंड पर धोनी
का आखिरी मैच था? क्या अगले सीजन में माही नहीं दिखेंगे? क्या धोनी और सीएसके का साथ छूट जाएगा?