नूंह में तनाव बरकरार, हिंसा में छह की मौत, तीस FIR
Haryana Nuh Violence Live News in Hindi: नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग हरियाणा के कई शहरों में पहुंच गई है। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू जारी है। आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन भी बुलाया है। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट किया गया है। मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ
मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के द्वारका मोड़ पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरा में बजरंग दल के प्रदर्शनकारी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं
खुर्जा में धरने पर बैठे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता
नूंह में हुए उपद्रव के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता बुधवार सुबह खुर्जा में जेवर अड्डे पर धरने पर बैठ गए। वहीं विरोध प्रदर्शन की सूचना पर एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने हिंदू संगठनों को एकजुट करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की। संगठन के प्रदर्शन से खुर्जा के गांधी रोड, जंक्शन रोड और कचहरी रोड पर यातायात प्रभावित रहा।
पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से गुरसेवक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरसेवक ही परिवार में कमाने वाला था। अगर परिवार को आर्थिक सहायता और पत्नी को नौकरी नहीं मिली तो परिवार के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
नूंह हिंसा में हुई थी गुरसेवक सिंह की मौत
गौरतलब है कि फतेहपुरी निवासी गुरसेवक सिंह की नूंह में हुई हिंसा में मौत हो गई थी। पिछले महीने उसकी अस्थायी ड्यूटी गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह पुलिस गाड़ी में गुरुग्राम से मेवात की ओर जा रहे थे तो उपद्रवियों ने गाड़ी पर पथराव व फायरिंग कर दी। इससे दो होमगार्ड की मौत हो गई। इनमें एक गुरसेवक सिंह था। गुरसेवक अपने माता पिता की इकलौती संतान था। उसके दो बच्चे हैं, जिनमे 6 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है।
गांव फतेहपुरी के होमगार्ड गुरसेवक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
नूंह में उपद्रवियों के हमले में जान गंवाने वाले फतेहाबाद के टोहाना के गांव फतेहपुरी निवासी 32 वर्षीय होमगार्ड गुरसेवक सिंह का बुधवार को गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गुरसेवक के 5 वर्षीय बेटे एकम सिंह ने अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए सेल्यूट किया तो हर कोई भावुक हो गया। अंतिम संस्कार में डीएसपी शमशेर सिंह सहित काफी पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों व राजनेताओं ने भाग लेते हुए गुरसेवक सिंह को श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने शहीद गुरसेवक सिंह के नारे भी लगाए।
घटना के लिए कोई भी जिम्मेदार हो, सख्ती से निपटें : ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने नूंह हिंसा पर सख्त टिप्पणी की है। गुप्ता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए चाहे कोई भी जिम्मेदार हो, चाहे वह मामन खान हो या फिर मोनू मानेसर, सरकार को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
रघुवीर कॉलोनी और मंझावली में धार्मिक स्थलों पर हमला
फरीदाबाद की रघुवीर कॉलोनी और मंझावली में धार्मिक स्थलों पर हमला हुआ है। करीब 20 से 25 युवकों ने हमला किया। धार्मिक स्थल के शीशे और दरवाजों को तोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें-ACP
गुरुग्राम के ACP क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। यातायात की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इंटरनेट भी चालू है। मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई कुछ जानकारी देना चाहता है तो वह हेल्पलाइन नंबर ‘112’ पर संपर्क कर सकता है।