
ऋषिकेश :12 दिसम्बर 2025
ऋषिकेश, वीरभद्र मार्ग।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज वीरभद्र मार्ग स्थित हनुमान मंदिर (लाल द्वारा) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचकर कथा श्रवण किया। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक आचार्य नारायण दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भागवत कथा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समाज में धार्मिक चेतना जागृत करने के साथ-साथ सद्भाव, संस्कार और सकारात्मकता को बढ़ावा देती है। उन्होंने आयोजकों एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर महंत छोटन दास, संजीव दास, धर्मेंद्र सिंह, राकेश दास, मोहनदास सहित अनेक श्रद्धालु एवं स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।
