Rahul Defamation Case: यह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला’, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस
Rahul Gandhi Defamation Case Live News in Hindi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस ने कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए विपक्षी दलों को साथ लाने और जनता के बीच जाने का फैसला किया है।
सरकार की तानाशाही देश को बर्बाद कर देगी
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम सभी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के आभारी हैं जो इस मुद्दे पर आगे आए और हमारा समर्थन किया। मुझे लगता है कि अब कांग्रेस भी महसूस कर रही है कि विपक्षी दलों की यह एकता आगे बढ़नी चाहिए नहीं तो यह तानाशाही सरकार देश को बर्बाद कर देगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने अदाणी का मुद्दा उठाया, इसलिए ये सब हुआ। ये सरकार अदाणी पर जवाब नहीं देना चाहती। हमारे शरीर में शहीदों का खून है। जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं ये खून इस देश के लिए बहा है। हम पीछे हटने वाले नहीं है, हम लड़ेंगे।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि अयोग्यता का यह प्रकरण मोदी जी का एजेंडा है। अदाणी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण ने इन सभी मुद्दों को जन्म दिया। राहुल गांधी ने PM से 3-4 सवाल किए जिनका जवाब वे नहीं दे सके, जिसके बाद यह मुद्दा सामने आया, सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।