चंद्रयान 3की सफलता के अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज जरूरतमंदों को त्रिवेणी घाट पर भोजन व मिठाई वितरण
प्रेस विज्ञप्ति
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा chandrayaan-3 की सफलता के उपलक्ष में आज त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर ने बताया कि chandrayaan-3 की सफलता ने भारत को विश्व के टॉप 4 देशों में स्थान दिया है जिन्होंने चांद पर स्वयं का उपग्रह प्रक्षेपित कर दिया है इसमें विशेष रूप से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर प्रथम बार किसी भी देश द्वारा की गई लैंडिंग अपने आप में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की श्रेणी में खड़ा करती है, इस सफलता से संपूर्ण भारत वासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई दी है कि चंद्रयान 2 की असफलता के तुरंत बाद उन्होंने chandrayaan-3 का सफल प्रक्षेपण कर दिया है। आशा जताई कि बहुत जल्द ही भारत दुनिया के उपग्रह अभियान में नंबर वन शक्ति बनेगा।
कहा कि इस खुशी के अवसर पर क्लब द्वारा आज त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंद व यात्रियों को भोजन कराया गया साथ ही साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर लायन रजत भोला ,संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, जगमीत सिंह ,आशु डंग ,जगदीश पनेसर , आशु ढंग, अमित सूरी सीनियर, अमित सूरी जूनियर,दिनेश अरोड़ा, हितेश सडाना , प्रदीप गुप्ता ,कमल प्रजापति ,कृष्णा कालरा ,किशोर मेहता आदि उपस्थित थे।
🙏🙏🙏
ललित मोहन मिश्र……