कोटद्वार।
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में बद्रीनाथ–कोटद्वार मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत “महिला सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण, राज्य मंत्री सुश्री मधु भट्ट एवं जिला अध्यक्ष श्री राज गौरव नौटियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि “उत्तराखंड की मिट्टी वीरांगनाओं की जन्मभूमि रही है। हमारी मातृशक्ति ने अपने धैर्य, त्याग और अटूट संकल्प से राज्य निर्माण से लेकर राष्ट्रीय आंदोलनों तक, हर मोर्चे पर ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आज उनका सम्मान करना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।”
उन्होंने राज्य आंदोलन और श्री राम मंदिर आंदोलन में योगदान देने वाली सभी वीरांगनाओं को नमन करते हुए उनके त्याग को प्रेरणादायक बताया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि “वर्ष 2014 के बाद से महिलाओं के उत्थान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए व्यापक स्तर पर कार्य हुए हैं। आज देश की महिला शक्ति नए आयाम स्थापित कर रही है और हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।”

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं राज्य मंत्री मधु भट्ट ने अपने उद्बोधन में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “आज की सक्षम और जागरूक महिला आत्मनिर्भर भारत की मजबूत पहचान बन चुकी है और सामाजिक व आर्थिक क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही है।”
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, नीरूबाला खंतवाल, जिला प्रभारी महिला मोर्चा रीता चमोली, मोहन सिंह नेगी, रितु चमोली, सरिता आर्य, हरि सिंह पुंडीर, दीप पोखरियाल, सौरभ नौटियाल, उर्वशी अग्रवाल, मंजू रावत, मीनाक्षी चौधरी, रजनी बिष्ट, आशा डबराल, अनिता आर्य, सुनीता कोटनाला, ज्योति सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
