
ऋषिकेश। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार रोड स्थित डाटा कंप्यूटर, ऋषिकेश में आयोजित पंद्रह दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह प्रशिक्षण पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि “पर्यटन उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यहाँ आने वाले पर्यटकों के साथ हमारा मधुर व्यवहार ही हमारी संस्कृति और पहचान को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि टूर मैनेजर राज्य की पर्यटन छवि को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनका व्यवहार, ज्ञान और मार्गदर्शन पर्यटकों के अनुभव को यादगार बनाता है।


कार्यक्रम में कुल 42 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया, जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पंद्रह दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में पर्यटन प्रबंधन, आतिथ्य, आपदा प्रबंधन, एवं पर्यटक संवाद कौशल जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डॉ. अग्रवाल ने पर्यटन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करते हैं, बल्कि प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में भी सहायक सिद्ध होंगे।”
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अधिकारीगण, प्रशिक्षकगण एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
