Uttarakhand: प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति में बसों को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया गया है ! ध्यान देने वाली बात यह है की यह रोक बसों के नियमित संचालन पर रोक नहीं लगी है यह रोक केवल घने कोहरे की स्थिति में हैं ! कोहरे की स्थिति में बसों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर रोकने होगा…. लाइट, फॉग लाइट, हैलोजन हेडलाइट की जांच के बाद ही बसों को रवाना किया जाएगा… यानि अगर रास्ते में घना कोहरा है तो बस ड्राइवर गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर देगा… जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगा घने कोहरे में बसों का संचालन नहीं होगा …..