
देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी अपने क्षेत्र के सौ मेधावी विद्यार्थियों के साथ भारत दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। यह सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सर्वोच स्थान प्राप्त करने वाले हैं। विद्यार्थियों ने मां चंडी देवी मंदिर दर्शन, गंगा आरती में भाग लिया तथा सिडकुल स्थित हीरो मोटर्स संस्थान का भ्रमण किया। विधायक ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से वह प्रतिवर्ष ऐसे मेधावी छात्रों को लेकर दस दिवसीय भारत दर्शन यात्रा पर निकलते हैं। इस वर्ष यात्रा की शुरुआत विधानसभा देवप्रयाग से हुई है। उन्होंने बताया कि पहले दिन हरिद्वार भ्रमण के बाद रात्रि में सभी विद्यार्थी हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरात के लिए रवाना होंगे। गुजरात में यह दल लगभग 200 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले विभिन्न औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री सतीश लखेड़ा भी उनके साथ उपस्थित रहे। हरकी पैड़ी पहुचने पर श्री गंगा सभा की ओर से मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि और सचिव उज्ज्वल पंडित ने अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। विद्यार्थियों एवं विधायक विनोद कंडारी का गंगा जल, प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

