
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा एवं विधायक कोटद्वार श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण बनीं मुख्य अतिथि
आज हल्दुखाता स्थित पैसिफिक वेडिंग पॉइंट में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

भगवान बिरसा मुंडा के विचार सदैव प्रेरणास्रोत – ऋतु खण्डूडी भूषण
अपने संबोधन में श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा जी ने हमें संघर्ष, स्वाभिमान और राष्ट्रसेवा की वह अमूल्य सीख दी है जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन देगी।”
उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आदिवासी समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ते हुए उनके सम्मान, अधिकार और समावेशी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे पूरे देश में आदिवासी समाज का गौरव बढ़ा है।
बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने की सेवा प्रदायगी
भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस शिविर में अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इनमें—
-
उद्यान विभाग
-
समाज कल्याण विभाग
-
नगर निगम कोटद्वार
-
जिला पूर्ति एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग
-
स्वास्थ्य विभाग
-
विद्युत विभाग
-
उद्योग विभाग
-
तहसील कोटद्वार (राजस्व)
-
शिक्षा विभाग
इन सभी विभागों द्वारा स्थानीय नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं तथा मौके पर उनका निवारण भी किया गया।

महिला सम्मान एवं मातृ-स्वास्थ्य को समर्पित पहल
शिविर के दौरान श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने जशोधरपुर की संजना, हल्दुखाता की उमा, लूथापुर की वर्षा सहित कुल 5 महिलाओं को किशोरी किट प्रदान की।
इसके साथ ही दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई गई, जिसके माध्यम से मातृ-स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के संदेश को और अधिक बल मिला।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीमती शालिनी मौर्य, मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष रावत, पार्षद जे.पी. बहुखंडी, श्रीमती प्रभा देवी, रोहित पाल, विवेक भारती, जयप्रकाश, विनय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
