दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में आज बारिश के आसार , मौसम विभाग का अलर्ट, पढ़ें रिपोर्ट
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान बताया है। थोड़ी देर में उत्तर प्रदेश के कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा और मैनपुरी इलाके में बारिश और बूंदाबांदी होगी। मानसून 25 जून तक पहुंचने की संभावना है। आषाढ़ का महीना शुरू हो चुका है। ऐसी गर्मी में मौसम की आंख मिचौली जारी है। गर्मी, धूप और बारिश की वजह से मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम की जानकारी दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा और मैनपुरी के इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
हरियाणा का मौसम
कब पहुंचेगा उत्तर भारत में मानसून