ए०पी०जे० अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव 2025
एस०सी०ई०आर०टी० एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में पौड़ी जिले का भव्य जनपद स्तरीय आयोजन
पी०एम० श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, कोटद्वार में आज ए०पी०जे० अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव 2025 का जनपद स्तरीय आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। एससीईआरटी एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, नवाचार, रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण, तथा कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी श्री नागेन्द्र बर्तवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि—
“बच्चों में सही संस्कार, सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिकता का विकास करना शिक्षकों का सर्वोच्च कर्तव्य है। शिक्षक ही भविष्य के समाज की दिशा निर्धारित करते हैं।”
उन्होंने विज्ञान महोत्सव को युवा पीढ़ी की जिज्ञासा, प्रतिभा और नवाचार का उत्सव बताते हुए बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों एवं प्रोजेक्ट्स को उज्ज्वल भारत की स्पष्ट झलक बताया। उन्होंने छात्रों को विज्ञान को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर उसे जीवन दृष्टि में शामिल करने का संदेश दिया।

‘युक्तम’ समूह के शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ‘युक्तम’ समूह के उन 34 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जो जनपद पौड़ी के माध्यमिक स्तर के छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस पहल को एक प्रेरणादायक नवाचार बताते हुए, उन्हें डिस्कवर उत्तराखण्ड 24 न्यूज के सहयोग से सम्मानित किया गया।
प्रतिभाग और आयोजन
इस भव्य विज्ञान महोत्सव में पौड़ी जनपद के 15 विकास खंडों से 400 से अधिक बाल वैज्ञानिक एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसांई ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
पीएमश्री विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति ने समारोह का शुभारंभ और भी आकर्षक बना दिया।
विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर उपस्थित रहे —
मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, समग्र शिक्षा पौड़ी के वित्त अधिकारी विद्याशरण, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह,
बी०ई०एल० कोटद्वार के सहायक महाप्रबंधक अनिल गुप्ता, उप महाप्रबंधक राजेन्द्र अग्रवाल,
प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल,
तथा शिक्षक उमाकान्त कुकरेती, मौ० असलम अंसारी, गिरीश खर्कवाल, नागेन्द्र चौहान, मनोज रावत, महेन्द्र सिंह राणा, पूनम पौधरी, सीतांशु खुगशाल, राजीव डबराल, आशु सतीजा, दीपक नेगी, हिमांशु केष्टवाल, अभय, अम्बेश पन्त, बिजेन्द्र बिष्ट, बिजेन्द्र तोमर, संजय रावत, जगमोहन गुसांई, सतेन्द्र रावत, भूपेन्द्र नेगी, मनमोहन चौहान, कपिल अग्रवाल, उमेश कुमार वर्मा, अंकित काम्बोज तथा सभी विकास खंड स्तरीय विज्ञान समन्वयक।
मंच संचालन
कार्यक्रम का संयोजित एवं प्रभावी मंच संचालन श्री पारितोष रावत, रश्मि रावत, परीक्षा भण्डारी और कविता बिष्ट रावत द्वारा किया गया।
